मुंबई (Mumbai)। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prabhas and Prithviraj Sukumaran) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सलार: (Salar) पार्ट 1 – सीजफायर’ (Part 1 – Ceasefire) पिछले 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. निर्माताओं के अनुसार, प्रशांत नील द्वारा निर्देशित यह फिल्म दुनिया भर में 625 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. नए साल, 1 जनवरी को, एक्शन ड्रामा के कलेक्शन में भी बढ़ोत्तरी देखी गई और भारत में 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
‘सलार’ के बारे में सब कुछ
‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ एक एक्शन से भरपूर ड्रामा है, जिसे ‘केजीएफ’ फेम प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा, श्रुति हासन, जगपति बाबू, माइम गोपी, श्रिया रेड्डी और कई अन्य लोग भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म के दूसरे भाग का नाम ‘सालार: भाग 2 – शौर्यांग पर्व’ है और सीक्वल की शूटिंग की डिटेल के बारे में अभी आपको इंतजार करना होगा. होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘सलार’ को 400 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाया है और अब तक ये अपनी लागत निकाल चुकी है. सालार ने प्रभास के करियर को एक नई दिशा दी है, क्योंकि उन्होंने बाहुबली के बाद एक भी सुपरहिट फिल्म नहीं थी. इससे पहले वे साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. भले ही उनकी फिल्मों ने ओपनिंग अच्छी की हो लेकिन बाद में ये ज्यादा दिन सिनेमाघरों में नहीं चलीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved