img-fluid

मुकेश अंबानी का बड़ा प्लान, 4G-5G नहीं अब सीधे सैटेलाइट से होगी बात

January 02, 2024

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को देश का सबसे अमीर व्यक्ति बनाने में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का बड़ा हाथ रहा है. रिलायंस जियो ने पहले देश में 4जी और फिर 5जी टेलीकॉम सर्विस (telecom service) को रिवोल्युशनाइज करके रख दिया. अब रिलायंस जियो ने एक और जबरदस्त प्लान बनाया है. कंपनी लोगों को सीधे सैटेलाइट (satellite) के माध्यम से बात करने की सुविधा देगी.

रिलायंस जियो को बहुत जल्द सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशंस (based communications) सर्विस शुरू करने के अधिकार मिल सकते हैं. कंपनी सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट फाइबर सर्विस को शुरू कर सकती है. इसके लिए उसे ‘इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) से इसी महीने अनुमति मिल सकती है.

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से ईटी ने खबर दी है कि रिलायंस जियो ने इस संबंध में IN-SPACe के पास सभी दस्तावेज जमा करा दिए हैं. ‘इन-स्पेस’ देश में स्पेस सेक्टर की रेग्युलेटर है. भारत में किसी भी तरह की ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविथ के कम्युनिकेशंस को सेट-अप करने के लिए ‘ इन-स्पेस’ की मंजूरी अनिवार्य है.


मुश्किल होता है इन-स्पेस की मंजूरी लेना
सैटेलाइट कम्युनिकेशंस सर्विस सेटअप करने के लिए जरूरी ‘इन-स्पेस’ की अनुमति मिलना काफी मुश्किल काम होता है. इसमें सिर्फ एक डिपार्टमेंट की मंजूरी से काम नहीं चलता, बल्कि कई सारे मंत्रालयों से अनुमति और सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद ही इन-स्पेस की ओर से अनुशंसा की जाती है. हालांकि जियो के बारे में विशेष तौर पर टिप्पणी करने से इन-स्पेस के चेयरमैन पवन गोयनका ने मना कर दिया है.

एलन मस्क से लेकर भारती एयरटेल तक से मुकाबला
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की मार्केट में सुनील भारती मित्तल की एयरटेल से 4G और 5G सेगमेंट में पहले से प्रतिस्पर्धा है. अब इस सेगमेंट में भी दोनों कंपनियां जल्द आमने-सामने होंगी. भारती एयरटेल इस सेक्टर में पहले ही अपनी OneWeb सर्विस लॉन्च कर चुकी है. जबकि एलन मस्क की Starlink भी इंडिया में जल्द अपनी ऐसी सर्विस लॉन्च कर सकती है. वहीं अमेजन और टाटा ने भी इस सेगमेंट में एंट्री का ऐलान किया है.

Share:

  • बिल्डर और दलाल ने नक्शा स्वीकृती के नाम पर ठगे 29 हजार

    Tue Jan 2 , 2024
    धोखाधड़ी… निगम के कर्मचारियों की मिली भगत इंदौर। निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर दलाल और बिल्डर ने नक्शा पास करवाने के लिए सिलीकॉन सिटी निवासी आवेदक को ठग लिया है। 29 हजार रूपए स्वीकृती के लेने के बावजूद भी नकली रिपोर्ट थमा दी और खुलासा होने पर गायब हो गए। नक्शा स्वीकृत करवाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved