img-fluid

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रहेगी कड़ी सुरक्षा, आईबी-रॉ के साथ एआई करेगा अयोध्या की निगरानी

January 04, 2024

लखनऊ (Lucknow) । अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य मंदिर (Temple) में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति (statue of ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मुख्य यजमान हैं. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगी. इसके लिए एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में आने-जाने वालों पर आईबी और रॉ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए नजर रखी जाएगी. इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. दरअसल अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए एआई की ओर भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं.


यूपी सरकार ने जारी किए 90 करोड़ रुपये
अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक डेटाबेस तैयार किया है, जिसमें शहर में घुसने वाले लोगों और बाहर की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इससे पहले अयोध्या की सुरक्षा को लेकर आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए यूपी सरकार की ओर से 90 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

रेड और येलो जोन में ड्रोन से मदद
इस बजट से बड़ी संख्या में ड्रोन भी खरीदे जाएंगे, जो रेड जोन और येलो जोन की निगरानी करने में मददगार साबित होंगे. जानकारी के मुताबिक, कई कंपनियों ने पुलिस से संपर्क किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस पर काम करते हुए अयोध्या की सुरक्षा को और मजबूत करेंगी.

अयोध्या के आईजी ने क्या बताया?
अयोध्या के आइजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, अयोध्या को चारों तरफ से सुरक्षा के घेरे में लिया जा रहा है, जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो, रॉ समेत एनएसजी के अंदर में रहेगा. इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी, जिसमें डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, जिसको सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाएगा.

Share:

  • राज्यसभा सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी, पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं नड्डा

    Thu Jan 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) समेत राज्यसभा से जुड़े सभी बड़े दिग्गज (big names associated with Rajya Sabha) लोकसभा चुनाव मैदान (Lok Sabha election ground) में नजर आएंगे। पार्टी ने ऐसे ज्यादातर दिग्गजों को उनके मूल राज्य से ही चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। नड्डा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved