img-fluid

इस महीने तैयार हो जाएगा बिचौली रोड का आधा हिस्सा

January 04, 2024

  • अभी एक तरफ की दो लेन से गुजर रहे वाहन, दूसरी तरफ हो रहा काम

इंदौर। होलकर प्रतिमा से बायपास तक बनाई जा रही फोर लेन सडक़ के एक हिस्से का आधा काम पूरा हो गया है। पहले चरण में होलकर प्रतिमा से भूरी टेकरी जंक्शन के बीच फोर लेन का काम हो रहा है। वहां आधे हिस्से में टू लेन सडक़ बन गई है। अब बचे आधे भाग में टू लेन बनाने का काम शुरू हो गया है, जो जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा।

टू लेन सडक़ तैयार होने से जहां वाहन चालकों को अब ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है, वहीं पीडब्ल्यूडी भी दूसरी तरफ तसल्ली से काम करवा पा रहा है। पहले सडक़ होलकर प्रतिमा तरफ से शुरू की गई थी और अब दूसरे हिस्से का काम भूरी टेकरी तरफ से प्रतिमा की ओर किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एस.के. सविता ने अग्निबाण को बताया कि जनवरी में उक्त पूरा हिस्सा फोर लेन बनाकर तैयार कर देंगे। बेस तैयार होने के बाद कांक्रीटिंग का काम पेवर लगाकर करवाया जाएगा, ताकि गुणवत्ता के साथ तेजी से काम हो सके। 2.71 किलोमीटर लंबी यह सडक़ 11.50 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत में बनाई जा रही है।

दूसरे हिस्से की लाइन नहीं हुई शिफ्ट

भूरी टेकरी जंक्शन से वाटर पार्क होते हुए बायपास तक के हिस्से में अब तक केवल नए पोल खड़े हुए हैं। कुछ बाधक पेड़ भी हटाए गए हैं। हालांकि, इस हिस्से में सडक़ निर्माण संबंधी गतिविधि अब तक शुरू नहीं हो पाई है। अफसरों के अनुसार वहां बाधक नर्मदा लाइन शिफ्ट करने के लिए नगर निगम नर्मदा प्रोजेक्ट ने टेंडर बुलाए हैं। संभवत: फरवरी में लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू हो जाए। उसके तुरंत बाद सडक़ बनाना शुरू कर देंगे।

Share:

  • YS शर्मिला कांग्रेस में शामिल हुई, बोलीं- इसी पार्टी ने किया भारत की बुनियाद का निर्माण

    Thu Jan 4 , 2024
    नई दिल्ली। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSR Telangana Party) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उपस्थिति में वाईएस शर्मिला गुरुवार को कांग्रेस के साथ जुड़ गई। बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved