मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड पर 80 के दशक में राज करने वाली एक्ट्रेस श्री देवी (Jhanvi) ने कर्मा, मकसद, जॉनी, तोहफा, लाडला, मिस्टर इंडिया जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके दर्शकों का दिल जीता। साल 2018 में श्रीदेवी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक मौत से हर कोई सदमे में था। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने बताया कि उनके परिवारों के लिए इससे उबरना मुश्किल था।
श्रीदेवी ने 1996 में बोनी कपूर से शादी की। उनकी दो बेटियां जान्हवी और खुशी हैं। अपनी मां के नक्शेकदम पर चलते हुए जान्हवी और ख़ुशी अभिनय के लिए उत्सुक थीं। करण जौहर का जान्हवी ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद जान्हवी ‘बवाल’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘गुडलक जेरी’ फिल्मों में नजर आईं। ख़ुशी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द आर्चीज़’ से की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved