
चंदा जुटाकर ट्रस्ट को देंगी
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में कट्टरपंथी मानसिकता की सोच पर तमाचा लगाते हुए तीन तलाक की पीडि़त महिलाएं रामलला के वस्त्र तैयार करने में जुटी हैं। इसके साथ-साथ ये महिलाएं मुस्लिम समाज से सहयोग राशि भी एकत्र कर रही हैं, जिसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जाएगा।
इन महिलाओं की इच्छा है कि 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में यह वस्त्र काम आएं। मेरा हक फाउंडेशन के तहत काम करने वाली महिलाओं का कहना है कि तीन तलाक से हमको निजात मिली है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को उनका हक दिलाया है। इसके चलते वे बेहद खुश हैं। वे न केवल रामलला के व बनाकर भेजेंगी, बल्कि मुस्लिम समाज से ही सहयोग राशि एकत्र कर राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved