मुंबई (Mumbai)। अपने अभिनय करियर की शुरुआत के बाद से भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपनी विविध भूमिकाओं के माध्यम से हिंदी सिनेमा में अपने लिए एक अनोखी जगह बनाई है। पिछले साल भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की चार फिल्में ”भीड़”, ”अफवाह”, ”थैंक यू फार कॉलिंग” और ”लेडी किलर” रिलीज हुईं। इस साल उनकी दो फिल्में ”भक्त” और ”मेरी पत्नी का रीमेक” बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं लेकिन भूमि पेडनेकर की नजर ओटीटी पर है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved