img-fluid

सस्ती बिजली, मालवा-निमाड़ में दी 1700 करोड़ की सब्सिडी

January 09, 2024

  • दावा… औसतन 31 लाख उपभोक्ता प्रतिमाह लाभान्वित

इन्दौर। मालवा और निमाड़ के बिजली उपभोक्ताओं को एक वर्ष में करीब साढ़े तीन करोड़ बिजली बिलों पर 1700 करोड़ रु. की सब्सिडी दी गई है। इन उपभोक्ताओं को प्रतिमाह प्रति बिल 570 रुपए तक की सहायता दी गई है।
गृह ज्योति योजना का इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, आगर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच में प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रतिमाह 29 से 34 लाख उपभोक्ता एवं औसतन 31 लाख उपभोक्ता योजना का लाभ ले रहे हैं। इन उपभोक्ताओं को प्रति बिल 570 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की गई है। वर्ष में करीब साढ़े तीन करोड़ बिलों पर 1700 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि 12 माह के दौरान इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 50 लाख बिलों पर सब्सिडी दी गई है। इसके बाद उज्जैन, देवास, धार, खरगोन जिलों में 30 से 40 लाख बिलों पर गृह ज्योति योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी प्रदान की गई है। अन्य जिलों में 8 लाख से 25 लाख बिलों पर सब्सिडी प्रदान की गई है।

रोजाना 5 यूनिट बिजली उपयोग कर हर कोई ले सकता है सब्सिडी का लाभ
दैनिक पांच यूनिट घरेलू खपत एवं 30 दिनों के अंतराल से अधिकतम 150 यूनिट खपत वाले इस योजना की पात्रता में आते हैं। इन्हें प्रथम सौ यूनिट तक बिजली मात्र सौ रुपए में प्रदान की जाती है। प्रत्येक बिल पर सब्सिडी की राशि का स्पष्ट उल्लेख होता है। उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि के अतिरिक्त बिल राशि का ही भुगतान करना होता है।


बिजली का बिल ज्यादा आ रहा…यह शिकायत आम
इंदौर जैसे महानगर में 30 झोन के माध्यम से बिजली व्यवस्थाएं संचालित की जाती हैं। तकरीबन सवा सात लाख उपभोक्ता इंदौर में बिजली कंपनी के पास हैं। हर झोन पर ज्यादा बिजली बिलों की शिकायत को लेकर उपभोक्ता पहुंचते हैं और कहते हैं कि हमारा बिजली बिल ज्यादा आ रहा है। फोटो मीटर रीडिंग अनिवार्य होने के बावजूद सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्हें एवरेज बिजली बिल दिया जा रहा है। इन शिकायतों पर अधिकारी भी स्पष्ट जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं।

योजना का लाभ सभी को मिले, शिकायतों की होगी समीक्षा
रियायती बिजली जरूरतमंद उपभोक्ता और गरीब तबके को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इसका दुरुपयोग न हो और बिजली बिल सही से जारी हों, इस पर नई कार्ययोजना के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। शिकायतों की समीक्षा कंपनियां अपने स्तर पर कर जवाब प्रस्तुत करेंगी, ताकि उपभोक्ता को दिक्कत न हो।

प्रद्युम्नसिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री
शिकायत निराकरण में हम अव्वल, और बेहतर सेवाएं देंगे
उपभोक्ताओं की शिकायतों को तत्काल दूर किया जा रहा है। किसी प्रकार की कन्फ्यूजन वाली स्थिति कहीं भी नहीं है। सीएम हेल्पलाइन निराकरण में हम अव्वल हैं। आगे और बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
अमित तोमर, एमडी, बिजली कंपनी, इंदौर

Share:

  • कान्ह प्रदूषित करने वाले 27 उद्योगों पर गिरी गाज

    Tue Jan 9 , 2024
    11 उद्योगों पर ताले डाले… 16 को कारण बताओ नोटिस इन्दौर। कान्ह नदी में प्रदूषित पानी छोडऩे के मामले में कल प्रदूषण नियंत्रण विभाग की कड़ी कार्रवाई के चलते शहर के 27 उद्योगों पर गाज गिरी है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने 7 उद्योगों को बन्द करने और इसके अतिरिक्त 16 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved