
इंदौर। माणिकबाग ब्रिज के नीचे स्कूली बस की चपेट में आने से हुई रेस्त्रां संचालक दीपक पिता मुरलीधर चावला निवासी राजमहल कॉलोनी की मौत से गुस्साए रहवासी और परिजनों ने आज सुबह शव रखकर चक्काजाम किया और स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए नारेबाजी की। सुबह दस बजे एमवाय में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन काफी आक्रोशित थे। वे शव को घर न ले जाते हुए सीधे घटना स्थल पहुंचे और एंबुलेंस में ही लाश रखी रहने दी और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान मृतक दीपक की दोनों बेटियां आराध्या (10), क्रेशा उर्फ किट्टू (3), दीपक की पत्नी मानवी चावला, परिवार के अन्य सदस्य के साथ बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे, जिन्होंने मांग की कि स्कूल प्रशासन को भी आरोपी बनाया जाए।
दोनों बच्चियों के भरण-पोषण की व्यवस्था के साथ ही मुआवजा दिया जाए और बच्चियों की अच्छे स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था प्रशासन करे। करीब एक घंटे तक उन्होंने यह भी मांग की कि पुलिस बस संचालक पर 304 का प्रकरण दर्ज करे। हालांकि मौके पर पहुंचे झोन 4 राजेशसिंह ने उन्हें बताया कि मुकदमा रात को ही दर्ज कर लिया गया है। काफी देर तक क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहा।
बस दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों से इंदौर विधानसभा नंबर 4 से विधायक मालिनी गौड ने चर्चा की जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह से भी विधायक गौड़ ने की बात की विधायक ने कलेक्टर से कहा कि मुवावजे के साथ ही हादे में मारे गए रेस्टोरेंट कारोबारी की बच्चियों के स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी भी करे तय। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की गई है और मांग की गई है कि हादसे की FIR धारा में परिवर्तन कर 304 (A) की जगह 304 लगाई जाए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि स्कूल प्रबंधन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved