img-fluid

स्कूल से बंक मारकर तिंछाफाल गए, एक डूबा, तलाश जारी

January 14, 2024

सेंटपाल स्कूल के छात्र वीकेंड पर मनाने गए थे पिकनिक

इन्दौर। छात्रों के साथ स्कूल से बंक मारकर पिकनिक स्पॉट पर घूमने गया एक छात्र डूब गया। उसकी तलाश जारी है। हालांकि साथी छात्रों ने घटना को शाम तक छुपाया, परिजन उसे खोजते रहे। काफी देर बाद उन्हें घटना की जानकारी लगी तो वे पुलिस के पास पहुंचे।


खुडै़ल पुलिस ने बताया कि पुष्प नगर खजराना क्षेत्र का रहने वाला 17 साल का इनाक पिता आनंद टोकनो सेंटपॉल स्कूल में 11वीं का छात्र था। वह कल घर से स्कूल के लिए निकला और स्कूल नहीं जाते हुए अपने चार दोस्तों के साथ सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित तिंछाफाल में पिकनिक मनाने चला गया। बताया जा रहा है कि यहां नहाने के दौरान इनाक कुंड में डूब गया। न इनाक को तैरना आता था न उसके साथियों को। घटना को देखकर उसके साथी घबरा गए और घर लौट आए। उन्होंने इनाक के परिजनों को भी घटना की जानकारी नहीं दी। उधर इनाक के परिजन उसकी तलाश में इधर-उधर घूमते रहे। जब साथ गए छात्रों से पूछा तो वे कहने लगे कि हमें नहीं पता वह कहां गया है। बाद में स्कूल में पता किया तो पता चला कि वह तो आज स्कूल आया ही नहीं था। परिजन खजराना पुलिस के पास पहुंचे और साथी छात्रों से पूछताछ की, तब घटना की जानकारी लगी। खजराना और एमआईजी पुलिस ने घटना की जानकारी खुडै़ल पुलिस को दी। कल से खुडै़ल पुलिस और गोताखोरों का दल इनाक की तलाश में जुटा हुआ है। अभी तक उसका पता नहीं चला है।

Share:

  • रामचंद्र पथ गमन न्यास की पहली बैठक चित्रकूट में 16 को, सीएम समेत 33 न्यासी शामिल होंगे

    Sun Jan 14 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश के चित्रकुट में श्री रामचंद्र पथ गमन न्यास की 16 जनवरी को बड़ी बैठक बुलाई गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इससे पहले न्यास की बैठक को अहम माना जा रहा है। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होने की बात कही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved