
नई दिल्ली: दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में कमरे में अंगीठी जलाने से 6 लोगों की मौत हो गई. इसमें अलीपुर में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं, वहीं इंद्रपुरी में दो लोगों की जान चली गई. ये लोग ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे, जिसके बाद कमरे में धुआं फैल गया.
धुएं के कारण दम घुटने से इन लोगों की मौत हो गई. कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मौत होने की इस तरह की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं. जानकारों का कहना है कि रूम में कभी भी अंगीठी या कोयला जलाने के बादकमरा बंद नहीं करना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved