img-fluid

हर डिजाइन में आर्ट, क्राफ्ट और टेक्नोलॉजी तीनों जरूरी

January 15, 2024

  • इंटीरियर डिजाइनिंग के कार्यक्रम में अहमदाबाद से आए विशेषज्ञों ने सिखाए गुण

इंदौर। आज के दौर में डिजाइनिंग में आर्ट, क्राफ्ट एवं टेक्नोलॉजी का होना बहुत जरूरी है, तभी एक बेहतर कंटेम्परेरी और सोसायटी को प्रभावित करने वाली डिजाइन बनाई जा सकती है। हर जगह से जुड़े हुए ट्रेडिशनल डिजाइन भी तैयार किए जाते हैं, लेकिन इसमें यदि क्षेत्र का प्रभाव जुड़ जाए तो लाभकारी है।


इंडियन इंस्टिट्यूट आफ इंटीरियर डिजाइनिंग के इंदौर रीजनल चैप्टर की ओर से आयोजित एजुकेशनल सीरिज में अहमदाबाद से आए विशेषज्ञ जय ठक्कर ने यह बात कही। उन्होंने छात्रों को बताया कि आज के दौर में डिजाइनिंग में कई विधाओं का समावेश होना जरूरी है, तभी आप एक बेहतर और सोसायटी को प्रभावित करने वाले डिजाइनर बन सकते हैं। जिस जिले, क्षेत्र या संस्कृति के लिए डिजाइन तैयार की जा रही है, उसमें उस जगह की संस्कृति और क्राफ्ट को शामिल किया जाना चाहिए है, तभी वह यूनिक बन सकती है। उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन में चार वर्ली बुदियाली पोट्र्स, वर्नाकुलर फर्नीचर और थ्रेड्स आफ इनरेशन के बारे में बताया। ट्रेडिशनल क्राफ्ट की मदद से टूरिज्म को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्राफ्ट को डिजाइन में शामिल करके दोनों को ही नया आयाम दिया जा सकता है। रीजनल चैप्टर के चेयरपर्सन अभिषेक जुल्का ने बताया कि आयोजन में 100 से अधिक डिजाइनर और आर्किटेक्ट शामिल हुए।

Share:

  • दिल्ली में घना कोहरा, उड़ान और रेल परिचालन प्रभावित, 20 रद्द, 400 से ज्यादा उड़ानों में देरी

    Mon Jan 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। दिल्ली में मौसम (Season)की मार से धरती से आसमान (the sky)तक हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली में जारी घने कोहरे (dense fog)और लो विजिबिलिटी के कारण रेल से लेकर हवाई यातायात (air traffic)बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिल्ली एयपोर्ट पर रविवार सुबह कुल 10 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया, वहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved