
इंदौर। रात को खाना खाने के लिए निकले छात्रों के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल लूटने की कोशिश की गई। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है। देव नगर के मनीष पिता रतिराम और दीपक पिता काशीराम को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्र हैं और पढ़ाई के साथ नौकरी भी करते हैं। दोनों रात को गुरुद्वारे के पास एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए तो वहां करीब 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल छीनने की कोशिश की। दोनों छात्रों ने विरोध किया तो बदमाश ब्लेड से हमला कर भाग गए। उधर घर से विवाद कर निकले मूसाखेड़ी निवासी मनोज पिता गोपाल को भी घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर संयोगितगंज थाना क्षेत्र में किसी ने चाकू से हमला कर दिया।
तोड़ा क्षेत्र में भी चाकूबाजी
उधर, तोड़ा क्षेत्र में भी एक रिक्शा चालक को चाकू मार दिया गया। तोड़ा के रहने वाले बहादुर पिता दिलीप वर्मा को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उसका आरोप है कि बंटी, सोनू और कालीचरण ने उस पर हमला किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved