अयोध्या (Ayodhya)। रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramanand Sagar’s ‘Ramayana’) में राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन तीनों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। वह एल्बम ‘हमारे राम आएंगे’ की शूटिंग में हिस्सा लेंगे।
अरुण गोविल ने प्रशंसकों को अयोध्या में अपनी यात्रा की एक झलक दी। अयोध्या पहुंचते ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। मीडिया से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा, “अयोध्या का राम मंदिर हमारा राष्ट्रीय मंदिर साबित होगा। पिछले कुछ सालों में पूरी दुनिया में जो संस्कृति लुप्त हो रही थी, वह एक बार फिर मजबूत होगी।”
इतने सालों बाद भी रामायण सीरीज के कलाकारों का जादू आज भी बरकरार है। लोगों ने इन कलाकारों को सचमुच भगवान श्रीराम और सीता माता का स्थान दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved