
रोहतक । हरियाणा में (In Haryana) रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद (Lodged in Sunaria Jail of Rohtak District) डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को (To Dera Sachcha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim) 50 दिन की पैरोल (50 Days Parole) दी गई (Given) ।
गुरमीत राम रहीम अपनी दो शिष्यों से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा है, गुरमीत राम रहीम सिंह के परिवार ने उसके लिए पैरोल मांगी थी।
बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से वह 2017 से सुनारिया जेल में बंद है। पिछले साल गुरमीत राम रहीम सिंह को बीमार मां से मिलने की उनकी याचिका समेत विभिन्न कारणों से तीन बार जेल से रिहा किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved