मुंबई (Mumbai) । 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Consecration ceremony of the idol of Lord Shri Ram in Ayodhya) को लेकर पूरे देश में उत्साह का है। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों के अलावा कई मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे में यह बात सामने आई थी कि बॉलीवुड के कई कलाकारों ने राम मंदिर के लिए हिस्सेदारी ली है। वहीं अब एक साउथ अभिनेता प्रभास द्वारा इस समारोह के लिए 50 करोड़ रुपये देने की बात चल रही है। कहा जा रहा था कि 22 जनवरी को वह वहां पर भोजन का खर्चा भी उठाएंगे। हालांकि इस पूरे मामले की सच्चाई प्रभास की टीम ने बता दी है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved