img-fluid

रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध.. यात्रियों के सामानों की हो रही है चैकिंग

January 21, 2024

  • अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी चौकसी, प्रशासन मुस्तैद

उज्जैन। 22 जनवरी अयोध्या में होने वाले श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उज्जैन रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में भी नजर रखी जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में भी चौकसी की जा रही है।



अयोध्या में सोमवार को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए हैं। उज्जैन रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। रेलवे नियंत्रण कक्ष से पूरे जिले की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सबसे कड़े सुरक्षा के प्रबंध ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर किया गया है। इनमें भी उन ट्रेनों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जो अयोध्या की ओर जा रही हैं। पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट किया है। आइजी रेल महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया के स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में भी नजर रखी जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। दूसरे राज्यों से चलकर अयोध्या जाने वाली ट्रेने जो रेलवे स्टेशनों से गुजर रही हैं उन पर ज्यादा चौकसी की जा रही है।

Share:

  • साउंड लाइट और पूजन सामग्री से लेकर केटरिंग में बूम..40 प्रतिशत तक बढ़ी बिक्री

    Sun Jan 21 , 2024
    पटाखे की बिक्री भी बढ़ी-व्यापारी बोले दिवाली जैसा व्यापार हो रहा उज्जैन। 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धार्मिक नगरी उज्जैन में कई कार्यक्रम होना है। जिसके चलते उज्जैन के साउंड-लाइट और पूजन सामग्री से लेकर केटरिंग व्यापार में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। 22 जनवरी को अयोध्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved