नई दिल्ली (New Delhi) अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के पहले से ही ‘राम आएंगे’ (raam aaenge) भजन सबकी ज़ुबान पर था। केवल एक दिन में 1 मिलियन से अधिक रीलों और गाने पर कुल मिलाकर 3.6 मिलियन रील्स बन चुके हैं। यह गाना लोगों इमोशन से बखूबी जुड़ गया है।

View this post on Instagram
विशाल मिश्रा द्वारा स्वरबद्ध और पायल देव द्वारा कंपोज्ड यह गाना रातों रात चर्चा का विषय बन गया और लाखों दिलों पर राज कर रहा है। देशभर के श्रद्धालुओं ने इस गाने के ज़रिये अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया है। राम आएंगे को यूट्यूब पर 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved