नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (Police Training School in Wazirabad) के मालखाना (Yard) में रविवार देर रात भीषण आग लगने से करीब 250 वाहन जलकर खाक हो गए। हालांकि, इतनी गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए सभी वाहन बाहरी जिले की केस प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सोनिया विहार थाना पुलिस उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आग लगे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
वजीराबाद में स्थित यह मालखाना 500 वर्ग गज में फैला हुआ है। मालखाना वह स्थान है जहां जब्त किए गए वाहन रखे जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved