मुंबई (Mumbai)! टी शो ‘बिग बॉस-17’ (Bigg Boss-17 ) में शीर्ष पांच में स्थान बनाने के बाद अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को बाहर कर दिया गया और वे विजेता होने से चूक गईं। ‘बिग बॉस’ ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं अंकिता को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। बिग बॉस के बाद तो अंकिता की लॉटरी लग गई है। उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली है। जल्द ही वे बॉलीवुड के एक पॉपुलर एक्टर के साथ नजर आएंगी।अभिनेत्री अंकिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मणिकर्णिका फिल्म में उन्होंने झलकारीबाई का किरदार निभाया था। बागी-3 में उन्होंने रुचि नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना भी की गई। अंकिता को सीरियल पवित्र रिश्ता से काफी प्रसिद्धि मिली। इसी सीरीज में वह अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अंकिता ने दिसंबर 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved