img-fluid

आलीशान घर..महंगी गाड़ियां… करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ‘निरहुआ’

February 02, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) यानि निरहुआ (Nirahua) काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग (Strong fan following) रखते हैं। आज 2 फरवरी को एक्टर अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में आपको उनकी नेटवर्थ से रूबरू करवा रहे हैं…। जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं दिनेश लाल यादव..।

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ काम नाम उन सितारों में शामिल है. जिन्होंने एक लंबे संघर्ष के बाद कामयाबी का मुकाम हासिल किया था. आज एक्टर भोजुपरी के सुपरस्टार कहलता हैं. जो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि सिंगिंग से भी लोगों का दीवाना बनाते हैं. इसके अलावा एक्टर बीजेपी के सांसद भी हैं. यही वजह है कि कभी 500 रुपए कमाने वाले निरहुआ आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. चलिए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में…..


दिनेश लाल यादव रीजनल सिनेमा के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. जिन्होंने अभी तक इंडस्ट्री को कई सारे सुपरहिट फिल्में दी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी सिर्प 500 रुपए फीस लेने वाले निरहुआ आज एक फिल्म के लिऐए 40 से 50 लाख रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं।

दिनेश लाल यादव रीजनल सिनेमा के सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. जिन्होंने अभी तक इंडस्ट्री को कई सारे सुपरहिट फिल्में दी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी सिर्प 500 रुपए फीस लेने वाले निरहुआ आज एक फिल्म के लिऐए 40 से 50 लाख रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं।

वहीं चुनावी हलफनामे के मुताबिक आज दिनेश लाल यादव करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। इतना ही नहीं निरहुआ का मुंबई में एक आलीशान फ्लैट भी है. जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए की है। निरहुआ की सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर एक्टर को 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. फिल्मों में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा आम्रपाली दुबे के साथ पसंद की जाती है।

Share:

  • खुलासा, LAC के पास चीनी सैनिकों के सामने खड़े हुए थे लद्दाख के चरवाहे

    Fri Feb 2 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास कुछ भारतीय चरवाहों का चीनी सैनिकों से सामना होने के कुछ दिनों बाद विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने बयान जारी किया है। भारत के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने कहा कि दोनों पक्ष पारंपरिक चरागाह क्षेत्रों से अवगत हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved