नई दिल्ली (New Delhi)। सर्वेक्षण पोत संध्याक (survey ship sandhyak) शनिवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy ) में शामिल होगा। इससे रणनीतिक जलमार्गों पर नौसेना (Indian Navy ) का निगरानी तंत्र को और मजबूती मिलेगी। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर मौजूद रहेंगे।
दो डीजल इंजनों द्वारा संचालित यह पोत 18 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने में सक्षम है। 110 मीटर लंबा, 3400 टन वजनी और 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ निर्मित यह पोत आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने में भारत की बढ़ती जहाज निर्माण क्षमता का प्रमाण है। यह अमृत काल के अनुरूप विकसित भारत का अग्रदूत भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved