img-fluid

‘मैं झुकने वाला नहीं…’ दिल्ली पुलिस ने थमाया नोटिस तो BJP पर बिफरे CM केजरीवाल

February 04, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच घंटे तक इंतजार के बाद नोटिस दिया. केजरीवाल के बाद दिल्ली पुलिस आज शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंची. इस दौरान भी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को घंटो इंतजार करना पड़ा. वहीं केजरीवाल ने सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा ‘मैं झुकने वाला नहीं हूं. आज ये लोग हमारे पीछे पड़े हुए हैं. कहते हैं मनीष सिसोदिया ने घोटाला किया. सुबह 6 बजे उठकर स्कूलों के चक्कर लगाता था. घोटाले करने वाला दारू पीता है, लड़की छेड़ता है. मनीष का कसूर है वो अच्छे स्कूल बना रहा था, सतेंद्र जैन अच्छे अस्पताल बना रहा था.’


उन्होंने आगे कहा ‘चाहे केजरीवाल को भी जेल में डाल दो. अच्छे स्कूल तो बनेंगे, अच्छे अस्पताल तो बनेंगे. किराड़ी में 20 मोहल्ला क्लिनिक हैं. सभी अस्पतालों में इलाज मुफ्त है. आपके यहां बनने वाले अस्पताल की जिम्मेदारी भी मैं लेकर जा रहा हूं इसे भी हम बनवाएंगे.’

उन्होंने आगे कहा ‘कच्ची कॉलोनी वालो के साथ हमेशा राजनीति हुई है किसी पार्टी ने कुछ नहीं किया. आज हम लोग सभी कच्ची कॉलोनी में पानी की पाइपलाइन, सीवर आदि डलवा रहे हैं. 5 हजार सड़के बननी थी आपकी विधानसभा में लेकिन हमने 5 साल में 3000 हजार सड़के बनवा दी. किराड़ी में दिल्ली का सबसे बड़ा पंपिंग स्टेशन बन रहा है.’

केजरीवाल ने आगे कहा ‘करोड़ों का लोगों का आशीर्वाद हैं मेरे उपर. मैं भी नहीं झुकने वाला. कहते हैं बीजेपी में आ जाओ. क्यों आ जाओ बीजेपी में. बीजेपी में आ जाओ 7 खून माफ. आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखना. चाहे आप कितनी ED, सीबीआई, दिल्ली पुलिस और इनकम टैक्स सारे छोटे पड़ जाते हैं आपके आशीर्वाद के सामने.’

Share:

  • बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही 'हनुमान' की आंधी, 300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

    Sun Feb 4 , 2024
    नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ एकतरफा राज कर रही है. कमाई के मामले में फिल्म की ऐसी आंधी उठी है, जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. देश के साथ-साथ विदेशों में मूवी छप्परफाड़ कमाई कर रही है. दुनियाभर की ऑडियंस ने फिल्म पर भर-भरकर प्यार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved