
इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (Ashish Singh) के निर्देश पर आज खनिज विभाग (Mineral Department) के अमले द्वारा अवैध उत्खनन (illegal mining) और परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग के अमले द्वारा ग्राम ओरंगपुरा तहसील देपालपुर (Depalpur) में निजी भूमि से बिना अनुमति मिट्टी का अवैध उत्खनन / परिवहन करने पर खनिज विभाग के अमले द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें दो जेसीबी (JCB) मशीन और चार डंपरों (dumpers) को जप्त किया गया है। इन वाहनों पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अवैध उत्खनन परिवहन तथा भंडारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved