img-fluid

Railway Job Vacancy: रेलवे की नौकरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

February 06, 2024

 

नई दिल्‍ली (New Dehli)। रेलवे की नौकरी(railway job) पाने के लिए कई वर्षों के इंतजार का दौर (waiting period)अब समाप्त हो गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav)ने भारतीय रेल में हर साल रिक्त पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। इसके लिए बाकायदा रेलवे का सालाना कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें साल के महीने के अनुसार विभिन्न श्रेणी में खाली पद पर भर्ती की अधिसूचना, परीक्षा, प्रशिक्षण, नियुक्ति की जानकारी अभ्यर्थियों को पहले से पता रहेगी।


रेलवे बोर्ड ने दो फरवरी को सभी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के लिए केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना संबंधी निर्देश जारी किया है। इसमें हर साल जनवरी-मार्च के बीच सहायक लोको पायलट (ALP) के खाली पदों पर भर्ती करने संबंधी अधिसूचना आरआरबी जारी करेंगे। वहीं अप्रैल-जून के बीच तकनीशियन पदों पर भर्ती करने की योजना है। जुलाई से सिंतबर में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) पदों पर स्नातक व 12वीं पास, जूनियर इंजीनियर व पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं अक्टूबर-दिसंबर में लेवल-1 यानी गैगमैन, प्वांइटमैन, सहायक पदों पर अधिसूचना जारी की जाएगी।

साल में चार बार जारी होगी अधिसूचना

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में नौकरी की भर्ती के लिए एक वार्षिक कैलेंडर की आवश्यकता थी। इससे उन युवाओं को मदद मिलेगी, जो रेलवे परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं। मंत्री ने कहा, नौकरी अधिसूचना अब साल में चार बार जारी की जाएगी। इससे उम्मीदवारों को तैयारी के लिए समय मिलेगा और अनिश्चितकाल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

एकरूपता नहीं होने से लग रहा था समय

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले क्षेत्रीय आरआरबी जोनल रेलवे की ओर से विभिन्न श्रेणियों में रिक्त पदों पर भर्ती की जाती रही है। इसमें एकरूपता नहीं होने से खाली पदों पर भर्ती कई साल बाद होती थी। प्रक्रिया में लंबा समय लगने से सफल अभ्यर्थी की उम्र अधिक होने के कारण नियुक्ति में अड़चन आती है। केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में भारतीय रेल में लगभग पांच लाख कर्मचारियों की भर्ती की है।

Share:

  • गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी से, दस महाविद्याओं को पाने की जाती है मां की आराधना

    Tue Feb 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । साल में चार नवरात्र— माघ, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन में आते हैं। इनमें माघ और आषाढ़ में आने वाले नवरात्र को ‘गुप्त’ नवरात्र (Gupt Navratri) कहते हैं। गुप्त नवरात्र में दस महाविद्याओं की पूजा (worship) का विधान है। ये दस महाविद्याएं— मां काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved