img-fluid

क्रिकेट के मैदान पर फिर हो रही वीरेंद्र सहवाग की वापसी, इस टीम के बने कप्तान

February 06, 2024

नई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है. लोग अक्सर कहते हुए सुने भी जाते हैं. जो बात सहवाग में थी वो किसी और में नहीं. कट देखना है तो सहवाग का देखो, ड्राइव देखनी है तो सहवाग की देखो. आज भी लोग सहवाग को मैदान पर अक्सर मिस करते हैं. लेकिन सहवाग के उन्हीं फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है. सहवाग क्रिकेट के मैदान पर वापसी (return to the cricket field) तो कर ही रहे हैं, वो भी बतौर कप्तान.

वीरेंद्र सहवाग अब क्रिकेट के खेल में इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. सहवाग इस लीग के पहले सीजन में मुंबई चैंपियंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस लीग के सभी मुकाबले 23 फरवरी से 3 मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सहवाग ने इस लीग के शुरू होने से पहले कहा, ‘मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं मुंबई चैंपियंस के लिए खेलूंगा. आइए और मुंबई चैंपियंस का समर्थन करें और देहरादून में आप सभी मुझसे मिलें.


सहवाग के अलावा इस लीग में मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, क्रिस गेल, यूसुफ पठान और प्रवीण कुमार जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे. इस लीग में मुंबई के अलावा और भी कई टीम्स खेलती हुई नजर आएंगी. मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छतीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स की टीम शामिल हैं. हर टीम में दुनियाभर के 4-5 प्रतिष्ठित खिलाड़ी होंगे.

Share:

  • 6 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

    Tue Feb 6 , 2024
    1. सत्ता में आने पर देश में कराएंगे जाति जनगणना, 50% आरक्षण सीमा करेंगे खत्म: राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बड़ा वादा किया है। उन्होंने सोमवार को रांची (Ranchi)। में कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार (India coalition government) बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved