img-fluid

फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 में क्या नजर आएंगे अक्षय कुमार? फिल्ममेकर अनीस ने बता दी सच्चाई, कहा- मैं तो उनके साथ…

February 13, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। फिल्ममेकर अनीस बज्मी (Filmmaker Anees Bazmee)भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड (quite excited)हैं। अब तक यह तो पता चल गया है कि तीसरे पार्ट में (in the third part)कार्तिर आर्यन और विद्या बालन साथ हैं, लेकिन फैंस जानना चाहते थे कि क्या अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं। अनीस ने अब इस बात को भी क्लीयर कर दिया है और जो उन्होंने बोला उससे फैंस का दिल जरूर टूट जाएगा।

क्या बोले अनीस

अनीस टीवी से बात करते हुए कहा, ‘अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। मैं तो उनके साथ काम करने के लिए मर रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसी स्क्रिप्ट मिल ही नहीं रही जहां हम दोनों साथ काम कर सकें। भविष्य में शायद ऐसा हो। फिल्म के तीसरे इंस्टॉलमेंट में विद्या बालन, कार्तिक आर्यन ही हैं।’

अनीस ने आगे बताया कि फिल्म के पहले दिन का शूट 10 मार्च को होगा। हालांकि उन्होंने अभी बिल्कुल पक्का यह डेट फिक्स नहीं की है।

विद्या को लेकर बोले

विद्या को लेकर अनीस ने कहा, ‘देखिए विद्या ने मेरी फिल्म थैंक्यू में 3 दिन का रोल किया था। मुझे याद है मैंने उन्हें कॉल किया था और उन्होंने बिना टाइम लिए हां कहा था। मैं आज तक उनकी वो बात नहीं भूल पाया हूं तो वहां से सब शुरू हुआ और आज मैं इस स्टेज पर हूं कि सेट पर जाने के लिए तैयार हूं।’

बता दें कि भूल भुलैया के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में थे। फिल्म में विद्या ने मंजुलिका का किरदार निभाया था। यह फिल्म सुपरहिट थी। इसके बाद दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थे। इस फिल्म ने भी दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की यानी यह पार्ट भी सुपरहिट था। अब तीसरे पार्ट में कार्तिक और विद्या मिलकर क्या कमाल करते हैं, यह देखेंगे।

Share:

  • हल्द्वानी में हिंसा के बाद 500 परिवारों ने किया पलायन, मुख्य आरोपी को 2.4 करोड़ की वसूली नोटिस

    Tue Feb 13 , 2024
    हल्द्वानी (Haldwani) । हल्द्वानी में बनभूलपुरा इलाके (Banbhulpura area) में बीते 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव और आगजनी (Stone pelting and arson) के दौरान नगर निगम और सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. इसका आकलन करने के बाद नगर निगम ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक (Abdul Malik) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved