
भोपाल (Bhopal): लोकसभा चुनाव (MP Lok Sabha Elections) से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) पार्टी में सेंधमारी का सिलसिला जारी है. एक पूर्व विधायक सहित कई नेताओं ने बीजेपी का हाथ थाम लिया. न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra), संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और रघुनंदन शर्मा की मौजूदगी में टीकमगढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक दिनेश अहिरवार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई.
टीकमगढ़ के कांग्रेस के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार (Dinesh Ahirwar) के साथ पार्टी के विदिशा के जिला अध्यक्ष राकेश कटारे और छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश द्विवेदी ने भी सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ली. हालांकि, राकेश कटारे के बीजेपी में शामिल होने से कुछ समय पहले कांग्रेस ने उन्हें पद से हटा दिया था. इसके अलावा गौरिहार जनपद अध्यक्ष तुलसी अनुरागी, आशीष द्विवेदी और अनिल दीक्षित भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में पार्टी मुख्यालय में इन नेताओं को सदस्यता देते हुए बीजेपी में जॉइनिंग करवाई.
इसी तरह ग्वालियर में भी कांग्रेस को झटका लगा है. यहां कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. केंद्रीय नागिरक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन सभी पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. बताया जा रहा है कि जिन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाना है, उनमें दो कांग्रेस, दो निर्दलीय और एक बहुजन समाज पार्टी के हैं. वार्ड 62 से कांग्रेस पार्षद गौरा अशोक गुर्जर, वार्ड 19 से कांग्रेस पार्षद कमलेश बलवीर तोमर, वार्ड 23 से बीएसपी पार्षद सुरेश सोलंकी, वार्ड 2 से निर्दलीय पार्षद आशा सुरेंद्र चौहान और वार्ड 6 से निर्दलीय पार्षद दीपक मांझी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस नेताओं की फोटो सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि, ‘बीजेपी प्रदेश कार्यालय भोपाल में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस के विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, टीकमगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक दिनेश अहिरवार समेत अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं और संगठन की राीति-नीति से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.’ वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा कि ‘ऐसी ओछी हरकतों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस का कचरा समेट रही है. इस लिहाज से भाजपा को डस्टबिन की उपाधि दी जाना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved