img-fluid

भारतीयों सैनिकों की रिहाई में मेरा कोई योगदान नहीं, पूरा क्रेडिट भारत सरकार को- शाहरुख खान

February 14, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। कतर की जेल (qatar prison)में बंद पूर्व भारतीय नौसैनिक (former indian navy)रिहा हो गए हैं। आठ पूर्व नौसैनिकों के रिहा होते ही सोशल मीडिया (social media)पर यह अफवाह फैलने लगी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan)ने रिहाई में उनकी मदद की है। हालांकि, ये सच नहीं है। खुद शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक्टर की तरफ से बयान जारी कर यह साफ किया कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है।

क्यों उड़ी अफवाह?


दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों कतर के दोहा में हैं। वे वहां एएफसी फाइनल में बतौर स्पेशल गेस्ट ऑफ ओनर हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से हुई। जब सोशल मीडिया पर शाहरुख और कतर के प्रधानमंत्री की तस्वीरें सामने आईं तब यह कहा जाने लगा कि आठ पूर्व नौसैनिकों को छुड़वाने में शाहरुख खान का योगदान था। इस अफवाह के उड़ने के बाद शाहरुख का आधिकारिक बयान सामने आया।

क्या बोले शाहरुख खान?

शाहरुख खान ने आधिकारिक बयान में लिखा, ‘कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्ट्स के संबंध में यह बयान जारी किया गया है। शाहरुख खान की तरफ से यह स्पष्ट किया जाता है कि इसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं है। इसका पूरा श्रेय भारत सरकार को जाता है। डिप्लोमेसी और स्टेटक्राफ्ट से जुड़े सभी मामलों को हमारे नेताओं ने शानदार ढंग से अंजाम दिया। अन्य भारतीयों की ही तरह मिस्टर खान भी नौसेना अधिकारियों के सुरक्षित घर लौटने पर खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

Share:

  • 60 दिन पुरानी मोहन सरकार ने कई अफसरों को लूप लाइन में भेजने के साथ अब 46 नेताओं को भी बैठा दिया घर, विवादित रेरा अध्यक्ष की भी कर दी छुट्टी

    Wed Feb 14 , 2024
    रियल इस्टेट कारोबारी भी इस फैसले से खुश, प्राधिकरण की बागडोर अब संभागायुक्त संभालेंगे, लोकसभा चुनाव बाद ही अब नई नियुक्तियोंं की संभावना इंदौर। 60 दिन पुरानी मोहन सरकार (Mohan Govt.) जहां कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है तो दूसरी तरफ शिवराज (Shivraj) के वक्त ताकतवर रहे कई अफसरों को लूप लाइन (Loop Line) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved