
इंदौर:रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो इंदौर (Indore) जिले के हातोद (Hatod) का है, जहाँ कार सवार (car rider) ने एक मासूम बच्ची को कुचल दिया। दरअसल, यह पूरा मामला हातोद थाना क्षेत्र के कुमार मोहल्ले का है, जहां पर 4 वर्षीय जैनब (4 year old Zainab) नामक बच्ची अपने दादा (Grandfather) के साथ जा रही थी, तभी पीछे से आई एक काले रंग की अनियंत्रित कार ने टर्न (Turn) लेने के दौरान उस मासूम बच्ची (innocent girl) को अपनी चपेट में ले लिया।
जिसमे मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद ड्राइवर ने अमानवीयता दिखाते हुए मौके से फरार हो गया था। वही उस बच्ची मौत के घाट उतारने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमे कार चालक के द्वारा मासूम को कुचलने का मंजर कैद हुआ है। फिलहाल पूरे ही मामले मैं अब कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, और कार को जप्त किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved