img-fluid

संदेशखाली पर सियासत तेज! BJP ने जारी की डॉक्यूमेंट्री, कहा- दीदी कि बोलो…

February 22, 2024

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के कथित रेप और उत्पीड़न के मामले पर हंगामा मचा हुआ है. संदेशखाली घटना को लेकर टीएमसी के साथ बढ़ती जुबानी जंग के बीच, बीजेपी ने गुरुवार को डॉक्यूमेंट्री जारी किया है. इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए BJP पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर अपना हमला तेज करने की योजना बनाई है.

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ‘द संदेशखली शॉक – द बिग रिवील’ नाम की डॉक्यूमेंट्री में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को दर्शाया गया है. एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा ने बांग्ला में ममता बनर्जी से सवाल किया, ‘दीदी कि बोलो आरो कोतो ‘संदेशखली’. BJP ने कहा है कि ये एक ऐसी सच्चाई जो लोगों को झकझोर देगी. डॉक्यूमेंट्री में सवाल किया गया है कि टीएमसी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऐसी कितनी घिनौनी घटनाओं का सामना करना पड़ेगा.


बता दें कि संदेशखाली में कल एक और महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. यानी दो महिलाओं ने अब तक मामला दर्ज कराया है. इस बीच बंगाल DGP राजीव कुमार ने संदेशखाली का दौरा किया है. शाहजहां को लेकर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा कि जिन्होंने भी कानून तोड़ा है सभी गिरफ्तार होंगे. संदेशखाली मामले में आरोप है कि TMC नेताओं द्वारा किसानों-गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया गया है और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है. भारतीय जनता पार्टी, टीएमसी नेता शाहजहां समेत सभी आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.

संदेशखाली मामले में आरोप यह भी है कि यहां महिलाओं के खिलाफ जितने भी अपराध हुए हैं, उन सबको TMC नेताओं ने अंजाम दिया है. साथ ही इन सबका सरगना शाहजहां शेख है, जिसके पीछे ED पड़ी हुई है. मालूम हो कि शाहजहां शेख वही है, जिसने रेड के दौरान ईडी की टीम पर जानलेवा हमला करवाया था.

Share:

  • अरविंद केजरीवाल को ED ने 7वीं बार भेजा समन, पूछताछ के लिए किया तलब

    Thu Feb 22 , 2024
      नई दिल्‍ली: दिल्‍ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सातवीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. ED ने दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहता है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved