
इन्दौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर कहने को दिव्यांगों के लिए टिकट खिडक़ी तो है, लेकिन उस पर अक्सर परदा टंगा हुआ रहता है। इससे दिव्यांगों को सामान्य लाइन में खड़े रहकर टिकट खरीदना पड़ते हैं। अब इसकी शिकायत रेलवे अफसरों तक पहुंची है।दिव्यांगों के लिए विशेष टिकट खिडक़ी प्लेटफॉर्म-एक पर बनी है, लेकिन वह हमेशा बंद रहती है और खिडक़ी पर कोई रेल कर्मी टिकट देने के लिए नहीं होता। इस संबंध में जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि उन्होंने रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार को इस संबंध में मौखिक शिकायत करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। डीआरएम ने इस संबंध में जानकारी लेकर यथोचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि जल्द रेल अधिकारी इस गंभीर समस्या की सुध लेंगे औऱ दिव्यांगों के लिए कार्यालयीन समय के दौरान खिडक़ी खुली रखी जाएगी।
सामान्य यात्री भी ले सकते हैं टिकट
दिव्यांगों के लिए बनी टिकट खिडक़ी पर साफ लिखा है कि यदि टिकट लेने के लिए कोई दिव्यांग यात्री खिडक़ी पर नहीं है, तो कोई सामान्य यात्री भी वहां से टिकट ले सकते हैं। यदि रेलवे इसे चालू करेगा, तो भीड़ के समय टिकट लेने वाले लोगों को लंबी कतारों से निजात मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved