img-fluid

WTO: सेवा क्षेत्र में अतिरिक्त दायित्व संभालेंगे 70 से अधिक देश, भारत को बड़ा फायदा

February 28, 2024

अबू धाबी (Abu Dhabi)। ब्रिटेन (Britain), संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसे 70 से अधिक देशों ने विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organization) के तहत अतिरिक्त दायित्व संभालने की पहल की है। इन देशों ने सेवा क्षेत्र में डब्ल्यूटीओ (WTO) के तहत समझौता किया है। इस वैश्विक संगठन के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 70 से अधिक देशों की इस पहल से भारत को बड़ा लाभ मिलने वाला है। खबर के मुताबिक WTO के सदस्य देशों ने आपस में गैर-वस्तुओं के व्यापार को आसान बनाने की तरफ कदम बढ़ाए हैं।


इस समझौते के तहत डब्ल्यूटीओ के अन्य सभी सदस्यों को समान रियायतें दी जाएंगी। रियायत के लिए सेवाओं में सामान पर सामान्य समझौते (जीएटीएस) किए जाएंगे। 70 से अधिक देशों ने यह अतिरिक्त दायित्व लेने पर स्वेच्छा से सहमति दी है। डब्ल्यूटीओ अधिकारी के मुताबिक जीएटीएस में देशों के शेड्यूल के तहत जो अतिरिक्त दायित्व उठाने का फैसला लिया गया है, इसमें लाइसेंसिंग जरूरतों और प्रक्रियाओं को कम करना सबसे अहम है। सहमति जताने वाले सभी देश योग्यता, जरूरत और प्रक्रियाओं और तकनीकी मानकों से संबंधित अनपेक्षित व्यापार प्रतिबंध के साथ-साथ प्रभाव या उपाय भी कम करना चाहते हैं।

Share:

  • ब्रिटेन के शाही परिवार से दुखद खबर, थॉमस किंगस्टन का 45 साल की उम्र में निधन

    Wed Feb 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ब्रिटेन (Britain) के शाही परिवार से एक दुखद खबर सामने आई है. ब्रिटिश बैंकर और शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले थॉमस किंगस्टन (Thomas Kingston) अपने घर पर मृत पाए गए हैं. वह 45 साल के थे. बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर किंगस्टन के निधन पर संवेदना जाहिर की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved