
इंदौर। कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 58 से पार्षद अनवर कादरी (Councilor Anwar Qadri) पर मारपीट का आरोप लगा है। सदर बाजार (Sadar Bazar) के बड़वाली चौकी इलाके में जानेद नाम के शख्स के घर में घुसकर अनवर और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की। अनवर के साथ जुबेर, मोगली आशिक व उसके साले असलम अमजद व अन्य ने किया हमला। घटना सीसीटीवा फुटेज भी सामने आया है जिसमें अनवर और उसके साथी हाथों में हथियार लेकर जावेद के घर की तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आपको बता दें कि अनवर पर इससे पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved