मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस 17 फेम टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande ) ने बताया कि जब भी वो विदेश जाती हैं तो भारतीय खाना साथ लेकर जाती हैं। अंकिता लोखंडे ने बताया कि कैसे वो विकी के साथ पैरिस गईं तो थेपले साथ लेकर गई थीं। अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो और उनके पति दोनों ही खाने के मामले में नई चीजें आजमाने को लेकर बहुत सतर्क और कॉन्शियस रहते हैं। उन्होंने बताया कि वो दोनों ही खाने के मामले में घर की बनी चीजों को प्राथमिकता देते हैं।
बाहर सिर्फ चाट खाना पसंद करती हैं अंकिता
अंकिता लोखंडे ने कहा, “विकी और मैं घर के बने खाने को प्राथमिकता देते हैं। हम दाल, सब्जी, रोटी खाते हैं। शायद इसीलिए हम दोनों इतना बाहर खाने नहीं जाते हैं। जब मुझे बाहर खाना होता है तो बस चाट खाती हूं। ना तो मैं, ना ही विकी हम नई चीजें नहीं आजमाते। आप हमारे घर में बनी हर चीज देख सकते हैं, लेकिन हम घरवाले लोग हैं।”
View this post on Instagram
‘मेरे लिए फूडी होने का मतलब है पावभाजी…’
हालांकि अंकिता लोखंडे खुद को फूडी कहती हैं लेकिन उनकी खाने को लेकर बिलकुल अलग परिभाषा है। उन्होंने बताया, “मेरे लिए फूडी होने का मतलब है पावभाजी, भिंडी और चाट खाना। मैं एक बार में 5-6 रोटियां खाती हूं। फूडी होने का मतलब यह नहीं है कि मैं हर तरह की खाना ट्राय करूं। मैं बस वही चीजें खाती हूं जो मुझे खाना पसंद है। यही वजह है कि मैं और विकी बाहर खाने नहीं जाते हैं। आप हमें कभी भी बाहर खाने जाते नहीं देखेंगे।”
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved