img-fluid

Jharkhand:राजनीति में कदम रखेंगी पूर्व CM सोरेन की पत्नी कल्पना, आज इस कार्यक्रम में होंगी शामिल

March 04, 2024

रांची (Ranchi)। जेल में बंद (jailed) झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (former Chief Minister Hemant Soren) की पत्नी (wife) कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) अब राजनीति के पायदान पर कदम रखने वाली हैं। वह पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। उन्होंने सोमवार को गिरिडीह (Giridih) में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) (Jharkhand Mukti Morcha (JMM)) के स्थापना दिवस कार्यक्रम (Foundation Day program) के दौरान सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने के अपने फैसले की घोषणा की है।


जेएमएम के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी ने अपने 51वें स्थापना दिवस को गिरिडीह के झंडा मैदान में आक्रोश दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। कल्पना ने रविवार को अपने ससुर और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी से आशीर्वाद लिया। वह अपने पति से भी मिलीं। कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर खुद पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

कल्पना ने एक्स पर दी ये जानकारी
कल्पना ने लिखा, ‘आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज झारखण्ड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। आज ही सुबह हेमन्त जी से भी मुलाकात की।

आज अपने जन्मदिन और कल गिरिडीह में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज झारखण्ड राज्य के निर्माता और झामुमो के माननीय अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी और मां से आशीर्वाद लिया। आज ही सुबह हेमन्त जी से भी मुलाकात की।

लोगों की मांगों को रखा सर्वोपरि
कल्पना ने झारखंड के लोगों की मांगों को सर्वोपरि रख सार्वजनिक जीवन यात्रा शुरू करने के अपने फैसले की घोषणा की। उन्होंने हेमंत सोरेन के वापस लौटने तक उनके विचारों को रखना और लोगों की सेवा करना जारी रखने का संकल्प लिया।

बता दें कि कल्पना एमटेक और एमबीए पासआउट हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा के बारीपदा में पूरी की और भुवनेश्वर के संस्थानों से इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री हासिल की। गौरतलब है कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था।

Share:

  • अमेरिका में BJP का प्रचार अभियान शुरू, पहली सूची जारी होते हुए सक्रिय हुए समर्थक

    Mon Mar 4 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। भाजपा (BJP) की तरफ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची (First list of 195 candidates) जारी किए जाने के बीच अमेरिका (America) में रह रहे पार्टी समर्थकों ( BJP supporters) ने प्रचार अभियान ( started campaigning) शुरू कर दिया है। भाजपा समर्थक लोकसभा की 400 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved