
इन्दौर। लंदन विला डकैती में पकड़ाए सोमला गिरोह ने गुजरात में कुछ साल पहले डकैती के दौरान एक हत्या भी कर दी थी। उसकी 6 थानों की पुलिस को तलाश थी। गैंग गुजरात में बाइक से जाकर वारदात करती है। 22 से अधिक अपराधों से लदे सोमला को पुलिस ने लंदन विला में इंडियन ऑइल कंपनी के मैनेजर पुष्पेंद्रसिंह के यहां हुई डकैती में गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी पंकज पांडे का कहना है कि उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दो टीमें उसके साथियों को पकडऩे के लिए झाबुआ में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने जब सोमला से सबसे बड़ी वारदात के बारे में पूछा तो उसने बताया कि एक साल पहले उसने गुजरात में एक डकैती डाली थी, जिसका विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। यहां वे डकैती डालने बाइक से गए थे और बाइक से ही भागकर झाबुआ आ गए थे। यही नहीं, उसकी 6 थानों की पुलिस को तलाश थी। अलग-अलग थानों की टीम उसकी अपने केस में गिरफ्तारी लेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved