जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Diabetes Tips: शरीर में दिखने लगे ये लक्षण तो समझो डायबिटीज का खतरा

मुंबई (Mumbai)। डायबिटीज (Diabetes Tips) एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है। यह एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर (Metabolic Disorder) है जिसमें पीड़ित का अग्नाशय सही तरह काम नहीं कर पाता है। इससे पीड़ित का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है, जिससे उसे थकान, कमजोरी, गला सूखना, त्वचा का सूखना, प्यास ज्यादा लगना, ज्यादा पेशाब आना और किसी हल्की चोट का जल्दी ठीक नहीं होना जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।



जब डायबिटीज की बात होती है, तो आपने दो वर्ड्स के बारे में जरूर सुना होगा, पहला है इंसुलिन और दूसरा है ग्लूकोज। इनके अलावा आपने ब्लड शुगर, अग्न्याशय, इंसुलिन रेसिस्टेंट, फास्टिंग शुगर, आफ्टर मील शुगर जैसे शब्द भी सुने होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डायबिटीज की बीमारी के मामले में इन वर्ड्स का क्या मतलब है, खासकर आपको इंसुलिन और ग्लूकोज के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

इंसुलिन अग्न्याशय द्वारा निर्मित एक हार्मोन है जो मानव शरीर में कई जरूरी काम करता है। बात डायबिटीज के बारे में करते हैं। यह हार्मोन शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है। जब किसी वजह से अग्न्याशय इस हार्मोन को कम बनाता है या नहीं बनाता है, तो शरीर में ब्लड शुगर लेवल अनकंट्रोल हो जाता है, जिससे डायबिटीज की बीमारी जन्म लेती है।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत के लिए हिमाचल की मंडी में चुनाव प्रचार करेंगे शेखर सुमन !

Thu May 9 , 2024
मुंबई (Mumbai)। इस समय पूरे भारत में लोकसभा चुनाव की गर्मी चल रही है। इस बार के चुनाव में कई अभिनेता भी उम्मीदवार के तौर पर खड़े हैं। इन एक्टर्स में एक अहम नाम है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके (Mandi area of ​​Himachal Pradesh) में भाजपा (BJP) उम्मीदवार […]