img-fluid

कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अरबाज खान की दूसरी शादी पर उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

March 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने पिछले साल शूरा (Shura) से निकाह (marriage) किया। अरबाज और शूरा की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। कई ने अरबाज की दूसरी शादी को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया था। अब हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने भी अरबाज की शादी को लेकर मजाक किया। हालांकि एक्टर ने जो जवाब दिया उसकी उम्मीद हर्ष ने भी की नहीं की होगी।

कॉमेडियन ने बनाया मजाक
दरअसल शो मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हसाएंगे शो में कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अरबाज की शादी का मजाक बनाया। उन्होंने कहा, मेरे पिता जी अऱबाज भाई के बहुत बड़े फैन हैं। कहते हैं अरबाज भाई से कुछ सीखो। मैंने कहा क्या सीखना है। उन्होंने शादी कर ली। आप भी कर लो। मैंने कहा पापा उन्होंने जिस उम्र में की है आपको सीखना चाहिए।


अरबाज का जवाब
अरबाज बुरा मानने की बजाय मजाक करते हैं और कहते हैं कि बेंचमार्क सेट किया है। सबके लिए स्कोप रखा है।

परिवार का क्या था रिएक्शन
बता दें कि इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अरबाज ने शूरा के साथ उम्र के फासले पर बात करते हुए कहा था कि हां हमारे बीच उम्र का फासला है, लेकिन आखिर में मेरी पत्नी इतनी मैच्योर है कि वह अपने लिए खुद फैसले ले सकती है। अरबाज ने इस दौरान यह भी बताया था कि शुरुआत में उनके परिवार को भी दोनों के रिश्ते के बारे में नहीं पता था। अरबाज ने कहा था, ‘उन्हें पता था कि मैं किसी को देख रहा हूं, लेकिन फिर जब उन्हें एहसास हुआ कि मैं शादी का बड़ा स्टेप लेने वाला हूं वो ज्यादा खुश थे।’

Share:

  • परीक्षा पर कर्नाटक सरकार का अजब फरमान, 'स्कूल Question paper देंगे, आंसर शीट छात्र घर से लाएं'

    Wed Mar 6 , 2024
    बेंगलुरु (Bengaluru) । परीक्षाओं (examinations) के दौरान स्कूल छात्रों (students) को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्त‍िका दोनों उपलब्ध कराते हैं. एग्जाम के बाद छात्र प्रश्नपत्र घर ले आते हैं और आंसर नोट बुक जमा कर देते हैं. लेकिन, कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने इस बारे में एकदम अलग तरह का फैसला किया है. जिसके मुताब‍िक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved