
इंदौर। सालों पहले साथियों के साथ लॉकअप तोडक़र भागे एक नकबजन ने इंदौर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने इंदौर से एक वैन चुराई और उसे टोल नाके के पास छोडक़र भाग गया। खजराना पुलिस ने बताया कि इमरान अली निवासी झुमरू कॉलोनी की हाजी कॉलोनी गार्डन के पास से मारुति वैन चोरी हो गई थी।
सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि मामा का लडक़ा पप्पू शाह निवासी लालघाटी शाजापुर उसकी वैन चुराकर ले गया। बाद में वैन एक टोल नाके के पास मिल गई। हालांकि वैन चुराने वाला पप्पू नहीं मिला। पप्पू आदतन नकबजन है। वह 2007 में चोरी के एक प्रकरण में मक्सी थाने में बंद हुआ था। बाद में वह थाने की हवालात तोडक़र साथियों के साथ भाग गया था। उधर सुदामा नगर डी सेक्टर में वायके शर्मा के घर के बाहर खड़ी एक्टिवा कल रात को चोरी हो गई। उक्त एक्टिवा तनु राणा की थी, जो मेहमान बनकर शर्मा के घर गई थी। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक एक्टिवा ले जाते दिखा। अन्नपूर्णा थाने में इस मामले की शिकायत हुई है। ग्राम झलारिया स्थित सतनाम टोल के पास से शिवम अहिरवार निवासी झलारिया की बाइक चोरी हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved