मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड किंग शाहरुख (bollywood king shahrukh) ने पूरी दुनिया में अपने नाम का सिक्का जमाया है। शाहरुख (SRK) की अगली पीढ़ी यानी उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी अब मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं। सुहाना ने बॉलीवुड में फिल्म `द आर्चीज’ (The Archies) से डेब्यू किया था, जो कुछ महीने पहले रिलीज हुई थी। अब शाहरुख-सुहाना बाप-बेटी की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन एक साथ आई है।
हाल ही में इस विज्ञापन का टीजर लॉन्च किया गया। शाहरुख की दिलकश परफॉर्मेंस और सुहाना की ग्लैमरस एंट्री ने इस ऐड को जबरदस्त हिट बना दिया। सुहाना और शाहरुख खान को पहली बार एक साथ देखने के बाद प्रशंसकों ने उन पर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर दी। आर्यन का क्लोदिंग ब्रांड ”डायवोल्क्स” काफी लोकप्रिय है और यह ब्रांड 17 मार्च को दोबारा लॉन्च किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved