img-fluid

मालकिन को बचाने के लिए पालतू कुत्ते ने मांगी मदद, समझदारी देख लोगों ने की तारीफ

March 11, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । एक पालतू कुत्ते (pet dog) ने अपनी मालकिन को बचाने के लिए जो समझदारी दिखाई, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. ये उस वक्त अपनी मालकिन (Mistress) के साथ था, जब उनका एक्सीडेंट हो गया. उन्हें बचाने के लिए कुत्ता खुद मदद मांगने चला गया.

वो पास मौजूद एक डेकेयर सेंटर में पहुंचा. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग कुत्ते की समझदारी की काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

 

ये कहानी इंस्टाग्राम पेज We Rate Dogs पर बताई गई है. इसके कैप्शन में लिखा है, ‘ये एराइस है. ये अपनी मालकिन के साथ पार्क जा रही थी, तभी इनका कार एक्सिडेंट हो गया. एराइस कार की खिड़की से निकली और घटनास्थल से जाने लगी.

 

उसकी मालकिन मेलिसा फिकेल को लगा कि वो अपने कुत्ते को फिर कभी नहीं देख पाएंगी. हालांकि उन्हें करीब एक घंटे बाद फोन आया कि एराइस डॉगी डेकेयर सेंटर में है. वो यहां के दरवाजे तक मदद मांगने आई थी.’ डेकेयर के मालिक ट्रैविस ओग्डेन ने फिकेल को बताया कि एरीज सुरक्षित है.

डॉगी डेकेयर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दुर्घटना के बाद सेंटर के सामने एराइज को देखा जा सकता है. वीडियो में फिकेल को घटना के बारे में बताते और अपने पालतू जानवर के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है, ‘वाह, कुत्ते सचमुच बेस्ट होते हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘एराइस और मेलिसा की मदद करने के लिए धन्यवाद! एक मुश्किल अनुभव का कितना सुंदर अंत है!’

Share:

  • MP: दमोह के तेजगढ़ के जंगलों में मिला मादा भालू का शव, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया

    Mon Mar 11 , 2024
    दमोह। दमोह (Damoh) जिले के तेजगढ़ (Tejgarh) वन परिक्षेत्र (Jungle area) के अंतर्गत दो अलग- अलग घटनाक्रम सामने आए हैं। पहले घटना में एक मादा भालू (female bear) का शव (dead body) मिला है, जिसके बाद वन विभाग (forests) ने पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इसी परिक्षेत्र में एक नाबालिग पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved