मुंबई (Mumbai) हॉलीवुड में इस वक्त 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ‘ऑस्कर’ की चर्चा हो रही है। वहीं भारत में ‘जी सिने अवॉर्ड्स’ (zee cine awards) के रेड कार्पेट पर पूरा बॉलीवुड कला जगत एक साथ नजर आ रहा है। समारोह रविवार को आयोजित किया गया था। इस मौके पर मनोरंजन जगत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। ‘जी सिने अवॉर्ड्स’ में शाहरुख खान को इस साल का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और उनकी फिल्म ‘जवान’ को बेस्ट फिल्म के अलावा वीएफएक्स, बेस्ट एक्शन का भी अवॉर्ड मिला है।लोकप्रिय साउथ संगीत निर्देशक अनिरुद्ध ने ‘जवान’ के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ बीजीएम’ पुरस्कार जीता। इसके अलावा शिल्पा राव को फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved