img-fluid

1200 से ज्यादा फ्लेट बिके, रीजनल पार्क को ठेके पर देने का टेंडर निरस्त

March 12, 2024

आबंटन घोटाले में लिप्त निगम अधिकारियों और कंसल्टेंट पर होगी कार्रवाई

महापौर परिषद् में टैंकर चलाने का भी लिया निर्णय, 11 करोड़ से अधिक की सडक़ भी मंजूर

इंदौर। महापौर परिषद् (mayor council) की बैठक में कल प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के आबंटन में पिछले दिनों उजागर हुए घोटाले की गूंज फिर सुनाई दी। दरअसल इस मामले को उठाने वाले जनकार्य समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने दोषी अधिकारियों और कंसल्टेंट पर कार्रवाई करने की बात कही, जिस पर आयुक्त ने नोटिस देना तय किया। वहीं 1200 से अधिक फ्लेटों के आबंटनों को भी मंजूरी दी गई। श्री राठौर के मुताबिक आबंटन में गड़बड़ी पकडऩे का फायदा यह हुआ कि अब तेजी से फ्लेट बिकने लगे। वहीं दूसरी तरफ रीजनल पार्क को ठेके पर देने का जो टेंडर मिला था उसे निरस्त कर नए सिरे से बुलाने का भी निर्णय लिया।


रीजनल पार्क को ठेके पर देने का निर्णय बीते कई सालों से नगर निगम ले ही नहीं पाया, जिसके चलते ५० करोड़ रुपए की राशि खर्च कर प्राधिकरण ने जो खूबसूरत पार्क बनाकर सौंपा वह बदहाल ही हो गया। पिछले दिनों एक निजी फर्म ने एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए का ऑफर निगम को संचालन के एवज में देने का दिया। मगर कल महापौर परिषद् की बैठक में इस टेंडर को निरस्त कर नए सिरे बुलाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि निगम का मानना है कि ठेकेदार द्वारा ऑफर की गई राशि कम है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह भी निर्णय लिया रीजनल पार्क के अलावा मेघदूत गार्डन और उससे जुड़ी हुई मंगल मैरिलैंड की जमीन को मिलाकर भी एम्यूजमेंट पार्क का प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। कल महापौर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री अभिषेक शर्मा, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री जीतु यादव, श्री मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये शहर के जागरूक नागरिको के सहयोग से जल संरक्षण अभियान चलाने के संबंध में निर्णय लिया गया।

Share:

  • सभी सरकारी अस्पतालों को मिलेंगे नि:शुल्क शव वाहन

    Tue Mar 12 , 2024
    मेडिकल डिवाइस पार्क मेंआ रहे हैं लगातार निवेशक पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा का भी विस्तार इंदौर। आज नगर निगम (Municipal council) को भी कई नए कचरा वाहन और 5 रुपए में सस्ता भोजन उपलब्ध करवाने वाले चार चलित रसोई घर वाहन मिले, तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने भी निर्णय लिया कि सभी जिला अस्पतालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved