img-fluid

जनवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन की दर 3.8 फीसदी पर

March 13, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। देश के औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) में गिरावट (Decline) आई है। जनवरी महीने (January month) में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि (Industrial production growth) धीमी होकर 3.8 फीसदी रह गई है। इससे पिछले साल की समान अवधि में यह वृद्धि दर 5.8 फीसदी थी।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जनवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.8 फीसदी रही है। इससे पिछले साल जनवरी, 2023 में औद्योगिक उत्पादन दर 5.8 फीसदी रही थी। जनवरी में आईआईपी में यह गिरावट विनिर्माण, खनन और बिजली क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन की वजह से आई है।

एनएसओ के मुताबिक जनवरी में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.2 फीसदी बढ़ा है जबकि एक साल पहले जनवरी, 2023 में यह 4.5 फीसदी रहा था। जनवरी में खनन क्षेत्र का उत्पादन 5.9 फीसदी और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 5.6 फीसदी रहा है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जनवरी के दौरान आईआईपी में 5.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 5.5 फीसदी बढ़ा था।

Share:

  • मप्रः श्रमिकों के हित में बड़ा फैसला, एक अप्रैल से मिलेगी 25 प्रतिशत बढ़ी हुई मजदूरी

    Wed Mar 13 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Labor Minister Prahlad Singh Patel) ने मंगलवार को मजदूरों के हितों (interests of workers) के संरक्षण एवं कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक फैसला (historical decision) लेते हुए एक अप्रैल से समस्त औद्योगिक एवं असंगठित श्रमिकों (Industrial and unorganized workers.) को 25 प्रतिशत अधिक मजदूरी (25 percent more wages.) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved