
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की बच्ची बाकी दो सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा (Announcement of new candidates) बुधवार को हो गई है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने दिल्ली की 5 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने दिल्ली की बाकी बची दो सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन दोनों सीटों पर भी बीजेपी ने मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए (Tickets of sitting MPs canceled) हैं.
पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंस राज हंस (Gautam Gambhir and Hans Raj Hans) का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. आपको बता दें कि गौतम गंभीर पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है. वहीं हंस राज हंस का टिकट काटकर बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली की आरक्षित सीट से योगेन्द्र चंदोलिया को टिकट दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved