
शहडोल। शहडोल जिले बुढार थाना क्षेत्र में एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवती एक युवक से प्रेम करती थी। युवक ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया था, जिससे आहत होकर युवती ने जहर खा लिया।
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि 22 वर्षीय युवती रुंगटा रोड निवासी एक 25 वर्षीय युवक से प्रेम करती थी। युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर युवती ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवक लंबे समय से शादी की बात टाल रहा था। बीते दिनों युवती हाउसिंग बोड कॉलोनी के पीछे युवक से मिलने आई थी। वह अपने साथ सिंदूर और जहरीली दवाई भी लाई थी। युवक जब वहां पहुंचा तो युवती ने उससे मांग में सिंदूर भरकर शादी करने की बात कही, लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
युवती की हालत बिगड़ते देख युवक उसे छोड़कर भाग गया और अपने दोस्त के घर जाकर छिप गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved