
इंदौर। महाराष्ट्र से इंदौर (Maharashtra to Indore) लाया जा रहा गांजा रास्ते में पकड़ा गया। पकड़ाए गांजे की कीमत दो लाख से अधिक है। पीथमपुर सेक्टर वन टीआई संतोष दूधी ने बताया कि एबी रोड पीथमपुर युवराज ढाबे (Pithampur Yuvraj Dhaba) के पास से गुजर रही एक सेलेरियों कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें 10 किलो से अधिक गांजा भर तस्करी कर ले जाया जा रहा था। इस मामले में कार सवार मुश्ताक पिता मेहबूब खान निवासी मनावर जिला धार, कालू पिता कान्हा पंवार निवासी सिरपुर महाराष्ट्र और मोहम्मद इरफान पिता हनीफ निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त गांजा महाराष्ट्र से तस्करी कर इंदौर लाया जा रहा था।
इंदौर के गुंडे को देने आ रहे थे
पीथमपुर टीआई संतोष दूधी ने बताया कि उक्त गांजा छत्रीपुरा के अपराधी राकेश तंवर को देने के लिए आरोपी आ रहे थे। राकेश के खिलाफ भी इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। राकेश का आपराधिक रिकार्ड भी बताया जा रहा है। वह शहर में गांजा तस्करी करता है। दूसरे आरोपी मुश्ताक पर भंवरकुआं थाने सहित नारकोटिक्स सेल में आपराधिक मामला दर्ज है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved