img-fluid

क्या है T+0 सिस्टम? शेयर बेचने के ही दिन खाते में आएगा पैसा, क्या आप भी उठा पाएंगे इसका फायदा

March 18, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। बाजार नियामक सेबी शेयरों (sebi shares)की खरीद-फरोख्त के तरीके (methods)में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत सेबी ने शेयरों के सौदों (deals)को उसी दिन निपटाने की व्यवस्था (T+0 ) को मंजूरी (approval)दे दी है। यानी जिस दिन शेयर बेचेंगे, उसी दिन पैसा ग्राहक के खाते में आ जाएगा। यह व्यवस्था वैकल्पिक आधार पर 28 मार्च से शुरू हो जाएगी।

25 शेयरों के लिए लागू होगा

इस नई व्यवस्था के लिए सेबी ने वैकल्पिक आधार पर T+0 निपटान व्यवस्था के बीटा संस्करण को लागू करने की मंजूरी दी है। इसके तहत फिलहाल 25 शेयरों के लिए इसे लागू किया जाएगा और सीमित ब्रोकर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

अगले तीन से छह माह तक इसकी प्रगति की निगरानी की जाएगी। इसके बाद टी+0 व्यवस्था को आगे जारी रखने के लिए निर्णय लिया जाएगा। सेबी ने कहा कि इस नए नियम से बाजार में तरलता बढ़ेगी और जोखिम भी कम होगा।


अभी यह व्यवस्था लागू

शेयर बाजार में इस समय टी+1 निपटान व्यवस्था लागू है। यहां टी का मतलब सौदे का दिन है। और एक का मतलब उसे निपटाने में लगने वाला दिन है। यानी जिस दिन शेयर खरीदेंगे या बेचेंगे, उसके अगले दिन पैसा खाते में आएगा।

ऐसे होगा फायदा

टी+0 व्यवस्था में उसी दिन शेयर का सौदा निपटा दिया जाएगा। यानी कोई निवेशक सुबह शेयर बेचता है तो शाम तक इसकी रकम उसके खाते में आ जाएगी। सेबी ने टी+0 व्यवस्था दो चरणों में लागू करने का प्रस्ताव दिया है। इसमें अगर दोपहर 1:30 बजे तक सौदा होता है तो शाम 4:30 बजे तक उसका निपटान हो जाएगा। वहीं, 3:30 बजे तक किए गए सभी लेनदेन के लिए वैकल्पिक निपटान सुविधा मिलेगी।

शेयरों के खरीद शुल्क में कटौती की गई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने नकद और वायदा सेगमेंट के कारोबार पर लगने वाले लेनदेन शुल्क में एक फीसदी की कटौती कर दी है। यह कटौती एक अप्रैल से लागू होगी। इस फैसले का सीधा फायदा निवेशकों को मिलेगा। वे सस्ते में शेयर खरीद और बेच सकेंगे।

एनएसई के इस फैसले से सालाना आय पर करीब 130 करोड़ रुपये का असर होगा। इस कटौती के अलावा एनएसई ने टेक्नोलॉजी और एजुकेशन जैसे गैर-प्रमुख कारोबार से बाहर निकलने का भी ऐलान किया है। इस विनिवेश प्रक्रिया में 60 पक्षों ने दिलचस्पी दिखाई और सात ने बोली लगाई है।

Share:

  • Chaitra navratri 8 या 9 अप्रैल से, इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

    Mon Mar 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। नवरात्रि साल (Navratri year)में चार बार आते हैं, दो गुप्त नवरात्रि(secret navratri) और एक चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri)जो अप्रैल में आते हैं, इन नवरात्रि पर कोई अच्छा और शुभ कार्य शुरू (auspicious work begins)किया जा सकता है। वहीं चौथे नवरात्रि शारदीय नवरात्रि होते हैं, जिनमें दुर्गा पूजा और दशहरा मनाया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved