img-fluid

कन्हैया कुमार, पप्पू यादव की सीट पर फंसा पेंच… कांग्रेस-RJD में यहां अटकी बात

March 18, 2024

डेस्क: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान तो हो गया है पर बिहार में न तो एनडीए और ना ही महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) की पार्टियों के बीच सीट समझौता अब तक हो पाया है. बिहार में 40 लोकसभा की सीटें हैं. कहा जा रहा है कि बिहार में जिन सीटों पर अब तक महागठबंधन में बातचीत नहीं बनी है, उनमें कटिहार, बेगूसराय और पूर्णिया जैसी सीटें हैं.

कांग्रेस पप्पू यादव को पूर्णिया से लड़ाना चाहती है मगर राजद तैयार नहीं है. इसके अलावा कांग्रेस बेगूसराय सीट कन्हैया कुमार के लिये मांग रही है लेकिन राजद अभी तक तैयार नहीं है. कटिहार सीट दोनों दल अपने पास रखना चाहते हैं. ऐसे में, कटिहार सीट पर भी पेंच फंसा हुआ है.


11 सीट चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि उसका एमएलसी सीट पर दावा बनता था लेकिन राजद ने नहीं दी. इस एवज में भी कांग्रेस पार्टी एक सीट मांग रही है. राजद अब तक 7 सीटें बिहार में कांग्रेस को देने को तैयार है, कांग्रेस 11 सीटें मांग रही है. ऐसे में दोनों दलों के बीच कब तक बात बनती है, ये देखने वाली बात होगी.

एनडीए के खेमे में हलचल
उधर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच में भी सीट समझौते अब तक नहीं हो सका है. मीडिया रपटों के मुताबिक आज नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं जहां भाजपा, जदयू, चिराग पासवान की पार्टी और दूसरे घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी – 17/18 सीट, जनता दल यूनाइटेड – 15/16 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 5 सीट, उपेंद्र कुशवाहा – 1 सीट, जीतन राम मांझी – 1 सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

एनडीए खेमे में काराकाट, गया, सीतामढ़ी और शिवहर जैसी सीटों पर आम सहमति बननी है. वहीं, बाल्मिकी नगर सीट जो फिलहाल जनता दल यूनाइटेड के पास है, उसको लेकर भी चिराग दावेदारी ठोक रहे हैं.

Share:

  • मैं कभी सोनिया गांधी के सामने नहीं रोया, राहुल का बयान बेबुनियाद: अशोक चव्हाण

    Mon Mar 18 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रोने वाले बयान को राजनीतिक बयान करार दिया है. अशोक चव्हाण ने कहा कि न ही वो कभी दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले थे और न ही कभी उनके सामने रोए थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved